HKRN Vacancy 2023 :- हरियाणा में सभी सरकारी बोर्डों, निगमों में भर्ती करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है. फिलहाल हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह अपने आवेदन भेज सकते हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है उनके लिए एक खुशखबरी है. यदि वह किसी कारणवश पहले इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे तो अब आवेदन कर सकते हैं क्योंकि इन पदों आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. इन पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने होंगे.
HKRN Recruitment 2023
इस भर्ती के जरिए विभिन्न पदों को भरा जाएगा जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. इस खबर में भर्ती से जुड़ी हुई सारी जानकारी दी गई है इसीलिए आप ध्यान पूर्वक पढे तथा उसके बाद ही अप्लाई करें.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
- Assistant
- Barber
- Dholak Player
- Personal Assistant
- Network Assistant
- Puja Sahayak
- Cleaner
- Lab Technician Water & Soil
- Fisheries Officer
HKRN Recruitment 2023 Overview
Recruitment Organization | Haryana Kaushal Rojgar Nigam |
Advt. No. | |
Post Name | Assistant Barber, Tabla Player &etc. |
Vacancy | Not Disclosed |
Salary/ Pay Scale | As Per Nigam Wages |
Job Location | Haryana |
Apply Date | 13 March – 20 March 2023 |
Organization URL | www.hkrnl.itiharyana.gov.in |
Join Telegram Group | Click Here |
HKRN Recruitment 2023 Application Fee
सभी वर्गों के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए 236 रुपए एप्लीकेशन फीस के रूप में देने होंगे.
HKRN Recruitment 2023 Age Limit
18 वर्ष से 42 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
HKRN Recruitment 2023 Educational Qualification
इन पदों के लिए आवेदक शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
HKRN Recruitment 2023 Pay Scale
- चुने गए उम्मीदवारों को पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाएगा.
HKRN Recruitment 2023 Selection Process
- शॉर्टलिस्टिंग
- डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
How to Apply
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर Job के बारे में पढ़ें.
- फिर होम पेज पर दिए गए अप्लाई लिंक पर जाकर ऑनलाइन भर्ती फॉर्म को भरें.
- आपको अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी जो आवेदन फॉर्म में मांगी जाएगी.
- साथ ही, महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अंतिम चरण में, अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें.
HKRN Recruitment 2023 Important Links
OfficialWebsite | www.hkrnl.itiharyana.gov.in |
Official Notice | Click Here |
Apply Online | www.hkrnl.itiharyana.gov.in |
Check All Latest Jobs | Sarkari Education |