Free Ration news Update: यदि आप भी राशन कार्ड (Ration Card) धारक है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. यदि आप भी राशन का लाभ लेते हैं तो आपको पूरे 150 किलो चावल मुफ्त में मिलेगा. सरकार की तरफ से यह घोषणा की जा चुकी है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से जनता को साल 2023 में भी फ्री राशन (Free Ration) की सुविधा प्रदान की जा रही है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने इस योजना को चलाया है जिसका लाभ गरीबों व जरूरतमंदों लोगों को मिल रहा है.
सरकार ने बदले योजना के नियम
सरकार की इस योजना से राशन कार्डधारकों को बड़ा लाभ मिल रहा है. आपको बता दें अब इस योजना में आपको 135 किलो से लेकर 150 किलो तक फ्री चावल मुहैया करवाया जाएगा. सरकार ने इस योजना में बड़े परिवर्तन किये हैं. बता दें पहले जिन राशन कार्डधारकों को 35 किलो फ्री चावल दिया जाता था अब उन्हें 135 किलो चावल मिलेगा. जबकि कुछ राशन कार्डधारकों को 150 किलो तक फ्री चावल मिलेगा. हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ शर्तें भी अनिवार्य की है.
राज्य सरकार की तरफ से लिया गया निर्णय
जैसा कि आप सभी जानते है राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से गरीब लोगों को लाभ देने के लिए कई योजनाएं चलाई गई है. बहरहाल छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से बीपीएल कार्डधारकों के लिए यह सुविधा आरम्भ की गई है. इसका लाभ लेने के लिए आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने चाहिए. इसके तहत आपको 45 किलो से लेकर 135 किलो तक चावल बिलकुल मुफ़्त में दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के प्राथमिकता प्राप्त राशन कार्ड होल्डर्स को 15 किलो से लेकर 150 किलो तक चावल वितरित करना है.
एक साथ वितरित किया जाता है राशन
आपको बता दें कई बार सरकार एक साथ राशन का कोटा बांट लेती है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार अपने कार्डधारकों को 15 से 150 किलो चावल फ्री में बाटेगी. दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के प्राथमिकता कार्ड पर छत्तीसगढ़ सरकार के कोटे से ज्यादा चावल वितरित किया जाएगा. इसके तहत राशन कार्ड धारकों को परिवार के सदस्यों के आधार पर 15 से लेकर 150 किलो तक फ्री चावल दिया जाएगा.