Free Ration Card: जो लोग प्रधानमंत्री गरीब अन्नमुलन योजना (Pradhan Mantri Garib Annamulan Yojana) का लाभ प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए बुरी खबर है, क्योंकि सरकार की तरफ से ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो गलत तरीके से योजना का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोगों के राशन कार्ड को चिन्हित किया जा रहा है.
योजना में चल रहा है बड़ा घोटाला
मात्र उत्तर प्रदेश से लगभग 10 लाख के आस-पास कार्ड चिंहित किये गए हैं. जानकारी के अनुसार फर्जी तरीके से योजना का लाभ लेने वालों के कार्ड कैंसिल किये जाएंगे. क्योंकि पता चला है कि योजना में बड़ा घोटाला चल रहा है. जो लोग सच में इस योजना के लिए योग्य ही नहीं है, ऐसे लोग भी फ्री राशन वितरण प्रणाली (free ration distribution system) के तहत फायदा ले रहे हैं.
केवल पात्र लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन का लाभ
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, राज्यों के साथ बैठक की जा रही है तथा फ्री राशन वितरण के मानकों में बदलाव को लेकर प्लानिंग की जा रही है. राज्यों की तरफ से दिए गए सुझाव के आधार पर मानक रिवाइज होंगे. कहा जा रहा है कि अब सरकार की तरफ से कड़े कदम उठाए जाएंगे ताकि केवल योग्य लोग ही इस योजना का लाभ उठा पाए.
पात्र लोगों तक नहीं पहुंच रहा लाभ
सरकार का लक्ष्य साफ है कि कोई भी पात्र फ्री राशन से वंचित न रहे. नए मानक लागू होने के बाद सिर्फ पात्र व्यक्तियों को ही लाभ प्राप्त होगा. क्योंकि अभी तक करोड़ों लोग ऐसे हैं जिन तक इस योजना का लाभ नहीं पहुंच पाया है जबकि कई लोग ऐसे हैं जो फर्जी माध्यम से योजना का लाभ उठा रहे हैं.
कार्ड पोर्टेबल्टी की भी शुरुआत
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार अब तक ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को गंभीरता से लागू करने के लिए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. करोड़ों लाभार्थी यानी एनएफएसए (NFSA) के तहत आने वाली 86 फीसदी आबादी इस योजना का लाभ उठा रही है. हर महीने लगभग 1.5 करोड़ लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं. कई राज्यों में तो राशन कार्ड पोर्टेबल्टी का लाभ लेना लोगों ने शुरू कर दिया है.
फर्जी तरीके से योजना का लाभ लेने वालों का कटेगा राशन कार्ड
देश में 80 करोड़ लोग ऐसे है जिन्हें फ्री राशन वितरण का लाभ मिल रहा है. करोड़ों लोगों ने सच छुपाकर राशनका बना रखा है. सरकार फिलहाल ऐसे राशन कार्ड धारकों की पहचान कर रही है तथा गलत माध्यम से योजना का लाभ लेने वाले लोगों के राशन कार्ड को काटा जाएगा.