Employees DA Hike : केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो चुका है यानी कि इसमें लगभग 4% की बढ़ोतरी की गई है. वित्त विभाग ने भी इसके लिए आदेश दे दिए दे दिए हैं ऐसे में अब केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन प्राप्त होगा.
42 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता
महाराष्ट्र सरकार ने कर्मचारियों सहित पेंशनर्स के महंगाई भत्ते को 4 फीसद बढ़ा दिया है. अब तक कर्मचारियों को 38 फीसद महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है जो अब 42% हो चुका है. वहीं वित्त विभाग मैं इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. अब केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. सातवें वेतन आयोग के अनुसार महंगाई भत्ते की नई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हो चुकी है.
कर्मचारियों को दिया जाएगा 5 महीने का एरियर
सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से 31 मई 2023 तक के शेष महंगाई भत्ते का भुगतान जून महीने के वेतन के साथ ही नकद किया जाना है. ऐसे में उन्हें 5 महीने एरियर दिया जाएगा. कर्मचारियों द्वारा लगातार DA में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी. केंद्र सरकार ने अप्रैल के महीने में महंगाई भत्ते को बढ़ाने का निर्णय लिया था. आपको बता दें कि आने वाले 6 महीनो में भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. जुलाई 2023 में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि हो सकती है, इसके लिए मई के एआईसीपीआई आंकड़े भी घोषित हो चुके हैं.