E Shram Card 1,000 Rupees:– जैसा कि आपको पता है कि सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. अब इसी दिशा में सरकार की ई – श्रम कार्ड धारकों को भी आर्थिक सहायता का लाभ दिया जा रहा है. यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो जरूरी है कि पहले आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए.यह योजना गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही है.
ई- श्रम कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर
मौजूदा समय में केंद्र सरकार की तरफ से देश के लाखों- करोड़ों आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कई प्रकार की महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों की सहायता करना ही है. उन्हीं में से एक योजना ई -श्रम कार्ड योजना है. इस योजना के जरिए सरकार की तरफ से गरीब लोगों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है. जैसा कि आपको पता है कि अभी कुछ दिन पहले ही किसानों के खातों में 14 वी किस्त के पैसे ट्रांसफर किए गए, अब ई – श्रम कार्ड धारक भी पैसों का इंतजार कर रहे है.
इस दिन उपलब्ध करवाई जाएगी सहायता राशि
अब तक इस योजना से लाखों लोग जुड़ चुके हैं और वह इस योजना के जरिए उपलब्ध करवाई गई राशि का लाभ भी उठा रहे हैं. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास करना है. इस कार्ड के तहत श्रमिक सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट के तहत पेंशन, बीमा और अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी योग्य है. सरकार की तरफ से सभी श्रम कार्ड धारकों को सालाना ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध करवाया जाता है. श्रम मानधन योजना में आवेदन करने वाले श्रमिकों की यदि उम्र 60 साल से ज्यादा हो जाती है तो उसके बाद उन्हें ₹3000 प्रति महीने के हिसाब से पेंशन भी दी जाती है.
कौन कौन कर सकता है आवेदन
ई – श्रम कार्ड के लिए कंस्ट्रक्शन वर्कर, घरेलू मजदूर, कुली, रिक्शा चालक, प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, सफाई कर्मचारी, बिजली वाला प्लंबर समेत सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. अभी तक लाखों लोग इस योजना का लाभ भी उठा चुके है.
I’m So Happy
ST kab dalna he sirf OBC BC & other cast ko mil raha he kyun eisa
Hiii
Ma punjab sa hu mujhe nahi mela 1000rs punjab ma Modi sarkar aane chahiye hum garebo ka kuch bane ga fer
Mare Bank ki copy bani hay par aaj tak koy paise nahi aay
Rukmi devi
Pramod
Isram card ka pesa nhi aarhahi ranjit kumar sah bihar arirya tegachiya wad 9 majdur aadmi hi
Hamara isram cad bna hua nhi hai list me naam nhi ta bnwana hai