DA Hike: केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसे सुनकर केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरे खिलने वाले हैं. केंद्रीय कर्मचारी पिछले काफी समय से महंगाई भत्ते में मांग की उम्मीद लगाए बैठे थे जिसे पूरा करते हुए सरकार ने महंगाई भत्ते को 4 फ़ीसदी बढाने का फैसला लिया है. केंद्रीय कर्मचारियों को पहले से ही 42 फीसदी की दर पर महंगाई भत्ता मिल रहा है.
जुलाई में होगी महंगाई भत्ते की समीक्षा
महंगाई में जितना इजाफा होता है कर्मचारियों को उसी अनुसार महंगाई भत्ता दिया जाता है.ऐसे में महंगाई के आंकड़ों को देखते हुए उनके महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. हालांकि DA का निर्धारण जनवरी से जून तक के आंकड़ों के आधार पर होगा. जुलाई में महंगाई भत्ते की समीक्षा की जाएगी और महंगाई के आंकड़े देखे जाएंगे. इसके अनुसार DA में वृद्धि की जाएगी.
सरकार की तरफ से कर्मचारियों को दिया जाता है महंगाई भत्ता
आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए की समीक्षा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में की जाती है. सरकार की तरफ से बढ़ती महंगाई में भी कर्मचारियों के रहन-सहन का Level बनाये रखने के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है.
मध्य प्रदेश सरकार भी करेगी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एलान किया गया है कि राज्य के शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत का फर्क है, जो खत्म होगा. वर्तमान में शासकीय Employees को एक जनवरी 2023 से सातवें वेतनमान के अनुसार 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है . इस घोषणा के बाद उनका महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत पहुंच जाएगा.
1 thought on “DA Hike: केन्द्रीय कर्मचारियों का इन्तजार खत्म हुआ DA बढ़ाने के आदेश जारी”