DA Hike Update: यदि आप भी हरियाणा प्रदेश में सरकारी नौकरी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा सरकार की तरफ से कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. बता दे कि सरकार की तरफ से छठे वेतन आयोग के तहत इनके DA और DR में 9% तक की वृद्धि कर दी गई है. सरकार के इस फैसले के बाद से अब कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 220 परसेंट से ज्यादा हो गया है.
हरियाणा सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
वित्त विभाग की तरफ से इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. हरियाणा सरकार के इस फैसले का लाभ भी कर्मचारियों को इसी महीने में मिलना शुरू हो जाएगा. सरकार की तरफ से जारी किए गए फैसले में बताया गया कि जुलाई में मिलने वाले जून के वेतन और पेंशन के अलावा भी उन्हें बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी मिलेगा. हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 212 परसेंट से 221 परसेंट हो गया है.
इससे पहले भी किया जा चुका है महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान
कर्मचारियों के डीए में भी 9 परसेंट तक की वृद्धि कर दी गई है. इसके अलावा भी कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 महीने के एरियर का भुगतान मिलेगा. बता दें कि छठे वेतन मान के मिलने के बाद हरियाणा में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी बढ़ा दिया गया है. इससे पहले भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% तक की वृद्धि की गई थी. महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42 परसेंट हो गया है. हरियाणा सरकार के इस फैसले का लाभ ढाई लाख कर्मचारियों के अलावा 2 लाख 62 हजार 310 पेंशन धारियों को भी मिलेगा.
हरियाणा के साथ उड़ीसा सरकार ने भी किया बड़ा ऐलान
हरियाणा सरकार के साथ-साथ उड़ीसा सरकार की तरफ से भी अपने कर्मचारियों और पेंशन धारियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान किया गया है. जल्द ही वेतन में भी भारी बढ़ोतरी की जा सकती है ओडिशा सरकार के तरफ से राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% तक बढ़ा दिया गया है. इसके विपरीत पेंशनरों को रहने की लागत में 4% की कमी का ऐलान भी किया गया है.
कर्मचारी कर रहे थे काफी समय से इंतजार
इससे पहले केंद्र सरकार के तरफ से भी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था. केंद्र सरकार ने यह फैसला मार्च में घोषित कर दिया था, जिसके बाद 3 महीने का बकाया जीपीएफ खाते में भी जमा किया जाना था. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी उम्मीद थी कि जल्द ही प्रदेश सरकार DA में वृद्धि करें. सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कर्मचारियों को बढ़े हुए DA का लाभ 23 जनवरी से मिलेगा. कर्मचारियों के जून महीने के वेतन के साथ ही उन्हें बढ़े हुए दिए का लाभ भी मिल जाएगा.