DA Hike News Update :- अगर आप अभी केंद्र में काम करने वाले कर्मचारी हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जैसा कि आप सभी जानते हैं लंबे वक्त से केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ाने की खबरें आ रही थी. इसी के चलते केंद्र सरकार के CPSE के अंतर्गत आने वाले पब्लिक इंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाने का ऐलान किया गया है. डिपार्टमेंट की तरफ से 7 जुलाई 2023 को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसके अनुसार कर्मचारियों के महंगाई भत्तों में यह Increment 1992 के वेतनमान पर औद्योगिक महंगाई भत्ते के आधार पर हुआ है.
1 जुलाई 2023 से प्रभावी होंगी नई Rate
आपको बता दें कि High Inflation की वजह से कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती है कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को भी उसी अनुसार बढ़ाया जाता है. इन्हीं बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए सरकार ने कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की है. पब्लिक इंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से बड़े हुए डीए का लाभ मिलेगा.
इस प्रकार मिलेगा महंगाई भत्ता
नई दरों के अनुसार जो करमचारी हर महीने 3,500 रुपये बेसिक सैलरी लेते है उन्हें महंगाई भत्ता 701.9 फीसदी यानी 15,428 रुपये मिलेगा . वहीं 3,501 रुपये से 6,500 रुपये प्रति माह के बीच बेसिक सैलरी लेने वाले एंप्लाइज के लिए महंगाई भत्ता 526.4 फीसदी होगा, जो मिनिमम 24,567 रुपये रहेगा. वहीं 6,500 रुपये से ज्यादा और 9,500 रुपये तक बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते कि दर वेतन की 421.1 फीसदी होगी, जो न्यूनतम 34,216 रुपये तक रहेगा.
इस बढ़ोतरी के बाद अगर डीए की रकम 50 पैसे से ऊपर होगी तो उसे 1 रुपया समझा जाएगा और इससे कम रहने पर जीरो होगा. इस तरह अगर DA 150.75 रुपये है तो उसे 151 रुपये माना जाएगा और 150.45 रुपये है तो उसे 150 ही समझा जाएगा. कर्मचारियों के लिए DA की नई दरें 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी हो चुकी है और पुराने सिस्टम के अंतर्गत हर प्वाइंट के लिए 2 रुपये माने जाएंगे. AICPI के एग्जीक्यूटिव के लिए 16215.75 रुपये का डीए प्रदान किया जाएगा.
इस प्रकार होती है डीए की गणना
अगर आपके मन में सवाल उठ रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के गणना किस प्रकार होती है तो आपको बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन डीए का मौजूदा रेट और बेसिक सैलरी में गुणा के आधार पर होती है. इसका फार्मूला {पिछले 12 महीनों का औसत ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (बेस ईयर-2001=100-115.76/115.76}X100 होता है. इसी प्रकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए, डीए की कैलकुलेशन {(पिछले 3 महीनों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (बेस ईयर -2001 =100) का औसत -126.33)/126.33} x 100 की तरह होती है.