DA Hike :- केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है. देश के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. ऐसे में केंद्र में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि अगस्त या सितंबर महीने में कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आपको बता दें कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. मई महीने तक AICPI ने आंकड़े जारी कर दिए गए हैं.
30 या 31 जुलाई को जारी होंगे जून महीने के आंकड़े
जिसके तहत DA 45.57% हो चुका है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि महंगाई भत्ते में 46 फीसद की वृद्धि होने जा रही है. अगर सब कुछ सही रहा तो केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर महीने तक महंगाई भत्ते में फिर बढ़ोतरी की जा सकती है.DA में वृद्धि करने का ऐलान मार्च महीने में किया गया था. इससे पहले इसे जनवरी 2023 से प्रभावी किया जा चुका है. जून महीने के आंकड़े 30 या 31 जुलाई को जारी होंगे. आंकड़े जारी होने के बाद ही महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. दूसरी ओर फिटमेंट फैक्टर पर भी सरकार बड़ा फैसला ले सकती हैं.
फिटमेंट फैक्टर पर भी हो सकता है बड़ा फैसला
दरअसल फिटमेंट फैक्टर में 3.68 की बढ़ोतरी की मांग की जा रही है जबकि कहा जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों की मिनिमम बेसिक सैलरी को तीन गुना बढ़ा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो उनका मानदेय बढ़कर ₹90000 तक हो जाएगा. फिलहाल बेसिक सैलरी Fix करने के लिए फिटमेंट फैक्टर 2.57 है. साल 2017 से इसे बढ़ाए जाने की डिमांड की जा रही है. अभी तक सरकार ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. यदि सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को बढ़ाती है तो न्यूनतम बेसिक सैलरी ₹18000 से बढ़कर 26000 रुपए हो जाएगी. पूरे देश में 8वें वेतन आयोग की मांग भी जोरो जोरो से की जा रही है. सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर को बदलने के लिए हर 10 साल में एक नए पे कमीशन को गठित करती है. सिफारिश के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी बढ़ती है.
1946 में बनाया गया था पहला पे कमिशन
देश में पहला पे कमीशन 1946 में जनवरी महीने में गठित किया गया था जबकि सातवां पे कमीशन 2014 में 28 फरवरी को बना. सातवा पे कमीशन 2016 से प्रभावी हुआ. वहीं 8वें पे कमीशन पर सरकार ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि आठवां पे कमीशन बनाने के लिए फिलहाल कोई विचार नहीं चल रहा है. हालांकि कर्मचारी संगठन मांग कर रहे है कि नए पे कमीशन को शीघ्र लागू किया जाए और कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई जाए.