जॉब डेस्क :- सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. जी हां यदि आप दसवीं पास है तो यह खबर आपके लिए काम की खबर है. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में बंपर भर्तियां आने वाली है . इस भर्ती अभियान के तहत कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के कुल 1.30 लाख पद पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से इस बारे में नोटिस जारी किया गया है. आपको बता दें कि अभी तक आवेदन शुरू होने के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है. मंत्रालय ने जो नोटिस जारी किया है उसके अनुसार कॉन्सटेबल के कुल 129929 पदों को भरा जाएगा.
भर्ती में महिला व पुरुष दोनों वर्गों के पद है शामिल
इस भर्ती में महिला व पुरूष दोनों वर्गों के पदों को भरा जाएगा. इन पदों में 125262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 4467 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. इसके साथ ही दस प्रतिशत वैकेंसी एक्स-अग्निवीर के लिए रिज़र्व की गई हैं. रिजर्व पदों पर एक्स अग्निवीर को नियुक्त किया जाएगा.
18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए आवेदक की आयु
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होने चाहिए. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास ही मांगी गई है. आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है. इस बारे में और ज्यादा जानकारी आधिकारिक अधिसूचना आने के बाद ही पता चल पाएगी.
नियुक्ति के लिए इन चरणों को करना होगा पार
आपको बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. आगे के चरणों की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य है. यह दोनों परीक्षाएं पास करने के बाद ही वह अगले चरण की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे.
समय-समय पर देखते रहे अधिकारिक वेबसाइट
इन पदों के लिए प्रोबेशन पीरियड 2 वर्ष का होगा और इसमें उन्हें पे मैट्रिक्स के अनुसार 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि शीघ्र ही इस बारे में अधिकारिक नोटिस जारी किया जाएगा जिसमें पदों से संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in चेक करते रहे.