WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CRPF HCM Answer Key 2023: CRPF HCM आंसर की हुई जारी, इस प्रकार चेक करें अपना स्कोर

CRPF HCM Answer Key 2023 :- CRPF हर साल CRPF Head Constable (Ministerial) and ASI (Stenographer) और अन्य पदों की भर्ती के लिए सीआरपीएफ परीक्षा का आयोजन करता है.  Central Reserve Police Force (CRPF) ने 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक सीआरपीएफ एचसीएम परीक्षा 2023 आयोजित की है. B देश भर के विभिन्न केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि  CRPF Head Constable (Ministerial) and ASI (Stenographer) Answers Key 2023 को @crpf.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर डाल दिया गया है.

उम्मीदवार कर सकते हैं अपने अंको का आकलन 

उम्मीदवार आंसर की के अनुसार अपने अंको का सामान्य अंदाजा लगा सकते हैं. आंसर की के माध्यम से उम्मीदवार जान पाएंगे कि उनकी कितने प्रश्न ठीक है.  CRPF HCM Answer Key 2023 की सहायता से, उम्मीदवारों को अपने अंको का एक सामान्य आकलन हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक उम्मीदवार को 1 अंक मिलेगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. इस परीक्षा में 0.25 नेगेटिव मार्किंग है, ऐसे प्रश्न हैं जिनका उम्मीदवारों ने कोई उत्तर नहीं दिया है उनका कोई भी अंक नहीं कटेगा.

इसको भी पढ़े  SSC GD Final Result 2023: रिजल्ट का इन्तजार खत्म हुआ जल्दी देखे

इस वर्ष कितनी रह सकती है कट ऑफ 

सभी उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे भर्ती प्रक्रिया (CRPF HCM Answer Key 2023) के अगले दौर में जाने के लिए आवश्यक न्यूनतम स्कोर अर्जित करें. इससे पहले यदि हम पिछले वर्ष के कट ऑफ पर एक नजर डालें, तो हमें अंदाजा हो जाएगा कि इस वर्ष सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के लिए क्या कटऑफ देने वाली है.  सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल लिखित परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को समग्र रूप से न्यूनतम अंकों के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्तिगत अनुभाग में न्यूनतम अंकों की संख्या प्राप्त करनी होगी.

 

हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग कटऑफ होती है  साथ ही न्यूनतम अंकों की संख्या जो प्रतियोगियों को परीक्षा पास करने और चयन प्रक्रिया के बाद के दौर में आगे बढ़ने के लिए अर्जित करने की आवश्यकता होती है. दूसरी चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का शारीरिक टेस्ट होता है. 

इसको भी पढ़े  OTET Admit Card 2023 (Out Today), Download OTET Admit Card

किस प्रकार होता है चयन 

  1. Computer-Based test- 100 Marks
  2. Skill Test- Qualifying in Nature
  3. Physical Standard Test- Qualifying in Nature
  4. Document Verification
  5. Medical Examination

इस प्रकार डाउनलोड करें आंसर की

  •  सबसे पहले सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट www.crpf.gov.in पर जाएं.
  • फिर आपके सामने डेस्कटॉप पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का होमपेज खुल जाएगा.
  • उस स्थिति में, “भर्ती” पर नेविगेट करें और CRPF Head Constable Ministerial Answer Key 2023 को मैनेज करें.
  •  आंसर की (CRPF Head Constable Ministerial Answer Key 2023) लेने के लिए , लिंक पर क्लिक करें और उपयुक्त फ़ाइल डाउनलोड करले.
  •  इस प्रकार आप सीआरपीएफ एचसीएम आंसर की देख सकते हैं.
इसको भी पढ़े  DRDO CEPTAM 10 DRTC Technical Posts Recruitment 2022

Important Links

 

Official website crpf.gov.in
Join Us Telegram
Answer Key Click Here

Hello my name is Deepika Bhardwaj from Haryana. I have done B.Com from Kurukshetra University currently working as a content writer on Sarkari Education from 2023, before that I have worked on Janta TV website for about 4 years. I have 3 years of experience in the government exams, So i share Update about Jobs and Educational News. You Can Reach me at - [email protected]

Leave a Comment