Holiday for Central Government Employees: बच्चे हो या बड़े हर किसी को छुट्टियों का इंतजार रहता है. हर कोई अपनी छुट्टियों की प्रतीक्षा में रहता है. अभी हाल ही में बच्चों की छुट्टियां समाप्त हुई है और स्कूल फिर से शुरू हो चुके हैं. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो इस खबर को सुनकर आपका चेहरा खिलने वाला है.
14 अनिवार्य छुट्टियों के साथ रहेंगी तीन वैकल्पिक छुट्टियां
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से छुट्टियों का ऐलान किया जा चुका है. ऐसे में आपको इन छुट्टियों के बारे में जरूर पता होना चाहिए. आदेश में जारी नियमों के अनुसार कर्मचारियों को 14 अनिवार्य छुट्टियों (Compulsory Holidays) के साथ 3 वैकल्पिक छुट्टियों (Optional Holiday) का लाभ प्रदान किया जाएगा. इस बारे में डीओपीटी ने आदेश जारी किए हैं. आदेश में जानकारी दी गई है कि साल 2024 के दौरान दिल्ली और नई दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के सभी ऑफिसों में आदेश में दी गई छुट्टियां सेलिब्रेट की जाएंगी.
इसके अतिरिक्त हर कर्मचारी को भी आज्ञा प्रदान की जाएगी कि वह वैकल्पिक छुट्टियों में से किन्हीं भी दो छुट्टियों को सेलेक्ट कर पाए. दिल्ली और नई दिल्ली कार्यालयो के लिए ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा, मुहर्रम और ईद-ए-मिलाद की छुट्टियों की तिथि में कोई भी चेंज नहीं किया गया है. यह सब चांद के दिखाई देने पर आधारित होगी.
केंद्रीय सरकार के ऑफिसों में मनाई जाने वाली अनिवार्य छुट्टियां
- रिपब्लिक डे
- इंडिपेंडेंस डे
- महात्मा गांधी का Birthday
- बुद्ध पूर्णिमा
- क्रिसमस
- दशहरा (विजय दशमी)
- Diwali (दीपावली)
- गुड Friday
- गुरु नानक का जन्मदिन
- ईद
- ईदुल जुहा
- महावीर जयंती
- मुहर्रम
- पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन (ईद-ए-मिलाद)
नोट : इनमें तीन छुट्टियों को छोड़कर बाकी सभी अनिवार्य रूप से मनाई जाएगी.
ये रही 12 वैकल्पिक छुट्टियों की लिस्ट
- होली
- जन्माष्टमी
- रामनवमी
- महा शिवरात्रि
- गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी
- मकर संक्रांति
- रथ उत्सव
- ओणम
- पोंगल
- श्री पंचमी/बसंत पंचमी
- विशु / वैसाखी / वैसाखड़ी / भाग बिहू / मशादी उगादि /चैत्र शुक्लदि/चेत! चांद/गुड़ी पड़वा/प्रथम नवरात्रि/छठ पूजा/करवा चौथ.
गैजेट्ड Holidays
- गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी
- होली: 25 मार्च
- 29 मार्च: Good Friday
- ईद-उल-फितर: 11 April
- राम नवमी: 17 अप्रैल
- महावीर जयंती: 21 अप्रैल
- बुद्ध पूर्णिमा: 23 मई
- ईद-उल-जुहा (बकरीद): 17 जून
- मुहर्रम: 17 जुलाई
- स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त
- जन्माष्टमी (वैष्णव): 26 अगस्त
- मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन): 16 सितंबर
- महात्मा गांधी का Birthday: 02 अक्टूबर
- दशहरा: 12 अक्टूबर
- दिवाली (दीपावली): 31 अक्टूबर
- गुरु नानक जयंती: 15 नवंबर
- Christmas: 25 दिसंबर