Best Career After 12th Commerce Stream: 12वीं पास करने के बाद छात्रों के सामने कई तरह के अवसर उत्पन्न होते हैं. इन सब में से हर विद्यार्थी अपने लिए एक ऐसा क्षेत्र चुनता है जिसमें उसकी रूचि हो और उसे अच्छा पैसा भी मिले. हर विद्यार्थी अपने करियर को सेट करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन का चुनाव करता है. अगर आपने भी हाल ही में 12वीं परीक्षा पास की है और आपके पास कॉमर्स स्ट्रीम की थी तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके लिए कौन सी फील्ड बेहतर हो सकती है. हमारी स्पीड में आप जानेंगे कि किस कोर्स के जरिए आप अपने लिए एक सिक्योर जॉब ले सकते हैं.
Company Secretary : कॉमर्स से 12वीं पास विद्यार्थी आसानी से किसी भी Multi National Company मे कम्पनी सेक्रेटरी ले जॉब ले सकते है. यहाँ इन्हें बना मेहनत करनी होगी और वह लाखों में पैसे कमा सकते है.
BBA: जिन भी छात्रों ने 12वीं कक्षा पास कर ली है या करने वाले हैं और आगे अपने करियर के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि 3 सालों का BBA Course ( Bachelor of Business Administration) आपको बेहतर नौकरी दिलाने में कारगर ऑप्शन साबित हो सकता है.
Charted Accountant: जो भी छात्र कॉमर्स बैकग्राउंड से है वह चार्टर्ड अकाउंट बन सकते हैं. CA बनने के बाद उन्हें किसी के अंडर काम नहीं करना होगा. उनका खुद का ऑफिस होगा. इस में करियर बनाने के काफी अच्छे विकल्प मौजूद है.
B. Com: कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थी बीकॉम डिग्री भी कर सकते हैं. Bachelor In Commerce एक 3 साल की डिग्री होती है इसे करके आप किसी भी कंपनी में अच्छी जॉब आ सकते हैं. अगर आप आगे पढ़ना चाहते हैं तो एमकॉम या एमबीए भी कर सकते हैं. एमकॉम अथवा एमबीए करने के बाद आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब मिल सकती है.
Result