Business Ideas: कई लोग घर पर रहकर ही पैसा कमाना चाहते हैं. कुछ लोगों को किसी के अधीन कार्य करना पसंद नहीं होता है ऐसे में वह अपना बिजनेस शुरू करना ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया लाए हैं जिसके जरिए आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं.
थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट से कमा सकते हैं लाखों रुपए
एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसमें आपको बहुत ही कम रिस्क पर थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना होगा इसमें आपको घाटे लगने के भी ज्यादा आसार नहीं है. इस बिजनेस आइडिया से आप हर महीने बंपर कमाईकर सकते है. दरअसल, घर की छत पर टेरेस फार्मिंग, सोलर पैनल, मोबाइल टॉवर, होर्डिंग्स और बैनर जैसे तमाम बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप अपनी छत किराए पर देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक में ऐसे बिजनेस शुरू हो सकते है. कई बिजनेस इंडस्ट्रीज आपको छत के लिएबढ़िया प्लान और पैसा ऑफर करती हैं. मार्केट में कई ऐसी एजेंसिया है जो आपकी छत की जगह के अनुसार बिजनेस प्रदान करती है.
मोबाइल टावर
अगर आपकी बिल्डिंग की छत रिक्त पड़ी है तो आप उसे मोबाइल कंपनियां किराए पर ले सकती हैं. मोबाइल टावर लगने के बाद आपको कंपनी की तरफ से हर महीने कुछ रकम दी जाती है. इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेनी होती है. अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते है.
होर्डिंग्स और बैनर
यदि आपका घर अच्छी लोकेशन में है, जो दूर से आसानी से दिखता है या फिर मेन रोड से लगकर बना हुआ है तो आप अपनी छत पर बैनर या होर्डिंग लगवा (Hoardings and Banners) लगवा सकते है. अगर आप चाहते हैं तो इस तरह की एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं जो हर प्रकार के क्लीयरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग स्थापित करती है. आप को आप की प्रॉपर्टी की लोकेशन के आधार पर फिक्स किया गया किराया दिया जाता है.
सोलर पैनल
आप सोलर पैनल के जरिए भी कमाई कर सकते हैं. आप सोलर प्लांट स्थापित कर सकते हैं जिसके जरिए बिजली का बिल तो बचेगा ही साथ ही आपको बंपर कमाई भी होगी. सरकार भी इसके लिए आपकी सहायता कर रही है. शुरुआत में थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना होगा जिसके बदले आपको बेहतरीन कमाई मिलती है.
Mobile taver
Ok
Samastipur jila
Village -jagdish pur
Thana -ghatho
Sar mai work lena chahta hu koi bhi paiking ka hamare yeha bahut women hai jo kam kar sakti hai
Niraj kumar ram-9525069141
Road side building chat Village morsinghi Distt.Bilaspur Khali padi hai.uska use tower ke liye Kiya ja sakta hai
Dfhh
Ajay kumar
Aj 20
Hi sir
Hi sir me hu sanjoy
Hiii sir
I am sangeeta modi