WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Ideas: अभी भी मौका है शुरू करें ये बिज़नेस और कमायें लाखों रूपये, जानिये कैसे करनी है शुरुआत

Business Ideas: कई लोग घर पर रहकर ही पैसा कमाना चाहते हैं. कुछ लोगों को किसी के अधीन कार्य करना पसंद नहीं होता है ऐसे में वह अपना बिजनेस शुरू करना ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया लाए हैं जिसके जरिए आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं.

थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट से कमा सकते हैं लाखों रुपए 

एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसमें आपको बहुत ही कम रिस्क पर थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना होगा इसमें आपको घाटे लगने के भी ज्यादा आसार नहीं है. इस बिजनेस आइडिया से आप हर महीने बंपर कमाईकर सकते है. दरअसल, घर की छत पर टेरेस फार्मिंग, सोलर पैनल, मोबाइल टॉवर, होर्डिंग्स और बैनर जैसे तमाम बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप अपनी छत किराए पर देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक में ऐसे बिजनेस शुरू हो सकते है. कई बिजनेस इंडस्ट्रीज आपको छत के लिएबढ़िया प्लान और पैसा ऑफर करती हैं. मार्केट में कई ऐसी एजेंसिया है जो आपकी छत की जगह के अनुसार बिजनेस प्रदान करती है.

इसको भी पढ़े  MP Patwari Result: पटवारी रिजल्ट का इन्तजार हुआ खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट

Business Ideas

मोबाइल टावर 

अगर आपकी बिल्डिंग की छत रिक्त पड़ी है तो आप उसे मोबाइल कंपनियां किराए पर ले सकती हैं.  मोबाइल टावर लगने के बाद आपको कंपनी की तरफ से हर महीने कुछ रकम दी जाती है. इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेनी होती है. अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते है.

होर्डिंग्स और बैनर 

यदि आपका घर अच्छी लोकेशन में है, जो दूर से आसानी से दिखता है या फिर मेन रोड से लगकर बना हुआ है तो आप अपनी छत पर बैनर या होर्डिंग लगवा (Hoardings and Banners) लगवा सकते है. अगर आप चाहते हैं तो इस तरह की एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं जो हर प्रकार के क्लीयरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग स्थापित करती है. आप को आप की प्रॉपर्टी की लोकेशन के आधार पर फिक्स किया गया किराया दिया जाता है.

इसको भी पढ़े  Success Story: पापा करते थे ये काम, मां और दोनों बेटियों ने क्लियर किया UPSC और बन गईं IAS

सोलर पैनल

आप सोलर पैनल के जरिए भी कमाई कर सकते हैं. आप सोलर प्लांट स्थापित कर सकते हैं जिसके जरिए बिजली का बिल तो बचेगा ही साथ ही आपको बंपर कमाई भी होगी. सरकार भी इसके लिए आपकी सहायता कर रही है. शुरुआत में थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना होगा जिसके बदले आपको बेहतरीन कमाई मिलती है.

Hello my name is Deepika Bhardwaj from Haryana. I have done B.Com from Kurukshetra University currently working as a content writer on Sarkari Education from 2023, before that I have worked on Janta TV website for about 4 years. I have 3 years of experience in the government exams, So i share Update about Jobs and Educational News. You Can Reach me at - [email protected]

11 thoughts on “Business Ideas: अभी भी मौका है शुरू करें ये बिज़नेस और कमायें लाखों रूपये, जानिये कैसे करनी है शुरुआत”

  1. Road side building chat Village morsinghi Distt.Bilaspur Khali padi hai.uska use tower ke liye Kiya ja sakta hai

    Reply

Leave a Comment