Business Idea:- कुछ लोगों के घर से ही काम करना चाहते हैं. या फिर अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं. आपने देखा होगा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दूसरों के नीचे काम करना पसंद नहीं होता. उनके खुद के फैसले होते हैं और वह उन्हें इंप्लीमेंट करना पसंद करते हैं. ऐसे लोग अपने मनमर्जी से काम करते हैं चाहे उसमें घाटा हो या फिर लाभ. आजकल देश के अधिकांश युवा बेरोजगार हैं उन्हें किसी भी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो रहे.
शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेस
ऐसे में अगर आप अभी घर पर रहते हैं और अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. इस आईडिया से आप घर बैठे लाखों पैसे कमा सकते हैं. आपको ज्यादा पैसा भी निवेश नहीं करना होता और घर बैठे यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
शुरू करें किराने की दुकान
इन दिनों किराने की दुकान पर काफी कमाई होती है. आपको एक बार निवेश करना होता है जिसके बाद आपका निवेश जल्द ही कवर हो जाता है और आपको बेहतरीन लाभ होता है. आप अपने घर पर ही किराने की दुकान खोल सकते है या फिर कहीं पर दुकान किराये पर ले सकते है. किराने की दुकान का बिज़नेस आजकल काफ़ी फेमस है लोग सफलता की पूरी गारंटी देते हैं. इस बिजनेस में जो चीज़ें बेचीं जाती है उनकी जरूरत हर घर, गली और मोहल्लों में होती है, जहां से लोग आटा, चावल, दाल, मसाले और अन्य खाद्य सामग्री खरीदने जरूर आते है. सबसे बड़ी बात यह है कि किराना स्टोर व्यवसाय में लोगों को नुकसान नहीं होता. इस बिजनेस से आप हर महीने 40 से 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते है.
सलून खोलकर कमाए हजारों रुपए
सैलून Business वर्तमान समय में बहुत तेज गति से उभर रहा है. यहां लोग बाल कटवाने, सेविंग, हेयर कलर, ब्लीच, मसाज आदि करवाने के लिए आते रहते है. यह बिजनेस 12 महीने चलता रहता है. आजकल, हर छोटे या बड़े, सभी अपने आप को सुंदर दिखना चाहते हैं और इसलिए वे सैलून जाते है. यह बिजनेस सालों साल तक चलने वाला विकल्प है. यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा. इसमें भी आप महीने में 40 से 50 हजार रुपये की आमदनी कर सकते है.
स्टेशनरी शॉप खोलना भी अच्छा ऑप्शन
हालिया दौर में Stationary Shop का बिजनेस शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा एक बेहतरीन बिजनेस माना जाता है. स्कूल, कॉलेज, सरकारी ऑफिस , प्राइवेट कंपनियों, ब्लॉक, कोर्ट और अन्य संबंधित जगहों के आसपास स्टेशनरी शॉप खोलना एक अच्छा मौका होता है. इन स्थानों पर कॉपी, किताबें, पेन, पेंसिल, फ़ाइल, पेपर और अन्य सामानों की मांग हमेशा बनी रहती है. इस बिजनेस में, आप इन सामानों को बेच करके महीने में 30 से 40 हजार रुपये या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं.
Jio
hii i am tushar kumar live in form bihar (nawada)
mai ye kam kaise kar sakta hu aur ye kam ke liye mujhe kya karna hoga
मैं सलून खोलना चाहता हूं मुझे सहाय कैसे मिलेगी