Business Idea: आज के दौर में हर कोई पैसा कमाना चाहता है. हर कोई चाहता है कि वह अपनी सभी इच्छाओं को पूरा कर सके. अगर आपका दिमाग Creative है और आप अपना खुद का Business करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) की जानकारी दे रहे हैं जिसके जरिए आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. शहरी और गांव दोनों क्षेत्रों में इस Product की काफी मांग है जिसके जरिए आप अपना बिजनेस शुरू करके कमाई कर सकते हैं.
लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है यह प्रोडक्ट्स
बदलते वक्त के साथ आजकल लोग खुद पर बहुत ध्यान देते हैं. हर कोई अपने शरीर की Fitness और त्वचा का ख्याल रखता है. बाजार में अनेकों प्रकार के स्किन प्रोडक्ट (Skin Product) मौजूद है. लोग इन्हें लेने में भी पीछे नहीं है. लैक्मे, आयुर, पोंड्स और विभिन्न प्रकार के Brands मार्केट में अपना कब्जा बनाए हुए हैं. जो लोग अपनी त्वचा की देखभाल करते हैं उनके बीच यह Product काफ़ी Popular है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आप इस प्रकार के Brand से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

इस प्रोडक्ट से कर सकते हैं अपने बिजनेस की शुरुआत
यदि आप चाहें तो आल पर्पस क्रीम (All Purpose Cream) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से अपने व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आपके पास ज्यादा पूंजी इकट्ठी नहीं है तो आप PM मुद्रा योजना के तहत Loan भी ले सकते हैं. इस प्रकार की क्रीम का उपयोग लगभग हर मौसम में किया जाता है. ऑल पर्पस क्रीम एक सफेद चिपचिपी क्रीम होती है जो त्वचा को सुखेपन और नमी से बचाती है. यानी कि इसका इस्तेमाल आपकी त्वचा की सुरक्षा के लिए किया जा सकता है.
छोटे लेवल पर कर सकते हैं बिजनेस को शुरू
ग्रामीण क्षेत्र में भी इन उत्पादों की मांग बढ़ रही है इसलिए आप इसे छोटे Level से भी शुरू कर सकते हैं. यदि आप भी ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित है तो आपको इस व्यापार को शुरू करने में हिचकिचाना नहीं है. यह आवश्यक नहीं है कि हर बिजनेस के लिए कॉन्प्लेक्स मशीनें चाहिए बल्कि कच्चा माल भी देश के बाजार में काफी मात्रा में मौजूद है. अब अगर हम बात करें कि इस बिजनेस को कितनी राशि के साथ शुरू किया जा सकता है तो खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने ऑल पर्पस क्रीम (All purpose cream) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर एक Project बनाया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ऑल पर्पस क्रीम का बिजनेस शुरू करने का कुल ख़र्च 14.95 लाख रुपये है. मगर इसे शुरू करने के लिए आपको अपनी जेब से मात्र 1.52 लाख रुपये ही देने होंगे.
बढ़ते समय के साथ बढ़ेगा प्रोफिट स्केल
शेष बची हुई राशि के लिए आप लोन का सहारा ले सकते हैं. आपको 4.44 लाख रुपये का टर्म लोन उपलब्ध हो जाएगा और Working Capital के 9 लाख रुपये का लोन भी ले सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार आपको कुछ भूमि की भी आवश्यकता होगी. ऑल पर्पस क्रीम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के Start के लिए आपको 400 वर्ग मीटर की जमीन चाहिए होगी. आप चाहें तो एक बार के लिए इसे किराये पर ले सकते हैं. प्लांट और मशीनरी पर 3.43 लाख रुपये, फर्नीचर और फिक्सर्स पर 1 लाख, प्री-ऑपरेटिव एक्सपेंस 50 हजार, वर्किंग कैपिटल 10.25 लाख रुपये की जरूरत होगी . इस बिजनेस की कुल प्रोजेक्ट Cost 15.17 लाख रुपये अनुमानित की गई है. बिजनेस SetUp होने के बाद आपको इसमें लगातार मुनाफा होगा. जैसे-जैसे आप का Business बढ़ेगा वैसे-वैसे आपका प्रॉफिट का स्केल भी बढ़ेगा. यदि आप 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करते हैं तो पहले साल खर्च घटाकर आपको 6 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें साल आपको 9 लाख रुपये से ज्यादा का लाभ होगा.
Ya job ka leyya kay karrana parha ga
Sarvan parteti mera name