WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Mileage Cars 2023: यहां जाने कौन सी कारें देती है सबसे ज्यादा माइलेज

नई दिल्ली :- यदि आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और मुख्य रूप से आप पेट्रोल कार की खोज कर रहे हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपके पास बेहतरीन माइलेज देने वाली पेट्रोल कार हो तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है. आज हमारे इस लेख में हम आपको बेहतरीन माइलेज देने वाली कारों के बारे में पूरी जानकारी देंगे. ताकि गाड़ी खरीदते वक्त आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हो.

Grand Vitara

मारुति ग्रैंड विटारा के पावरट्रेन में टोयोटा-सोर्स में एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन आता है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से Connect होता है. यह इंजन 79hp की Power और 141Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, संयुक्त रूप से हाइब्रिड पावरट्रेन 115hp की एनर्जी उत्पन्न करता है और इसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स में कनेक्ट किया गया है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह कार  27.84 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है.

WagonR

मारुति सुजुकी वैगनआर में दो इंजन -1 लीटर पेट्रोल (67 पीएस और 89 एमएम) और 1.2-लीटर पेट्रोल (90 पीएस और 113 एमएम) का ऑप्शन प्रदान किया जाता है. इसके 1 लीटर वाले पेट्रोल इंजन में सीएनजी का विकल्प भी आता है.  साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5- स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाता है. आपको बता दें कि मारुति वैगनआर पेट्रोल पर 25.19 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Honda city

हौंडा सिटी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 6600rpm पर 119bhp और 4,300rpm पर 145Nm का टार्क उत्पन्न करता है. इसका इंजन मैनुअल और सीवीटी दोनों ऑप्शन में मिल जाता है.  एक 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट को ईएचईवी वेरिएंट से हाइब्रिड इंजन भी मिल सकता है. जिसमें 26.5 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एनर्जी होती है.

Celerio

Celerio में 998 सीसी का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है. इसमें आप CNG इस्तेमाल कर सकते हैं. पेट्रोल पर ये 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट पैदा करता है.  इसमें 5 -स्पीड मैनुअल ( स्टैंडर्ड ) और 5- स्पीड एएमटी ऑप्शन भी दिया जाता है. कंपनी का कहना है कि ये कार 26.6 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment