Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से आम नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. वहीं कुछ योजनाएं केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जाती है. यदि आप भी वरिष्ठ नागरिक हैं और चाहते हैं कि पूरे जीवन आपको 10000 रूपये की पेंशन का लाभ मिलता रहे, तो हम आपको बताना चाहते हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से आपके लिए भी एक धमाकेदार योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम Atal Pension Yojana है. यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको आज का यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा. इसके बाद आपको अटल पेंशन योजना के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी और आपको यह भी पता लग जाएगा कि आपको इस योजना के लिए किन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार चला रही है यह योजना
केंद्र सरकार की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों के लिए Atal Pension Yojana चलाई जा रही है. इस योजना की शुरुआत भारत सरकार की तरफ से 1 जून 2015 को की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित करना है. पिछले 2 सालों में पेंशन योजना के तहत रिकॉर्ड तोड़ नामांकन हुए हैं. अटल पेंशन योजना के तहत पिछले 2 सालों में 99 लाख 11 हजार 472 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
अटल पेंशन योजना के लाभ
- इस योजना को देश के नागरिकों, पाठको एवं युवाओं के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए शुरू किया गया था.
- इस योजना के जरिए देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी श्रमिकों का सामाजिक आर्थिक विकास किया जाता है.
- साथ ही श्रमिकों को कार्यस्थल पर सुरक्षा और विकास के पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध करवाए जाते हैं.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी श्रमिकों को 20 सालों तक किस्त जमा करवानी होती है जिसके बाद 60 साल की आयु पूरी हो जाने के बाद निर्धारित मात्रा में पेंशन मिलना शुरू हो जाती है.
- इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता तो यह है कि श्रमिकों द्वारा उनकी क्षमता अनुसार जितनी राशि किस्त के तौर पर जमा करवाई जाती है, उतनी ही राशि भारत सरकार अपनी तरफ से जमा करेगी. जिसका लाभ उन्हें पेंशन के रूप में मिलेगा.
- अटल पेंशन योजना के तहत सभी लाभार्थी श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाता है.
इन जरूरी दस्तावेजों की होती है आवश्यकता
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
- जहां आप रहते हैं वहां का मूल निवास प्रमाण पत्र
- आवेदनकर्ता का आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट डिटेल
- श्रमिक कार्ड
केवल यही लोग कर सकते हैं योजना के लिए आवेदन
- अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि आप मूल रूप से भारत के स्थाई निवासी हो.
- आवेदक असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना चाहिए.
- आवेदन कर्ता की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए, तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है.
- आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना बेहद जरूरी है.
- आवेदन करने वाले किसी अन्य योजना के लाभार्थी नहीं होने चाहिए.