आंगनवाडी मानदेय :- यदि आप भी मध्यप्रदेश राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पद पर कार्यरत है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. राज्य सरकार की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व उप कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. पिछले काफी समय से महिलाओं की तरफ से मानदेय में वृद्धि की मांग की जा रही थी. उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पूरी खबर की जानकारी के लिए आपको आज का यह आर्टिकल लास्ट तक वेट करना होगा.
CM शिवराज सिंह चौहान ने दिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा
महिला एवं बाल विकास आयुक्त की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. जिसमें जानकारी दी गई है कि मानदेय में वृद्धि कर दी गई है. वृद्धि के बाद अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 3000 रूपये व उप कार्यकर्ताओं को 750 रूपये और सहायिका को 750 रूपये बढ़कर मिलने वाले हैं. सभी कार्यकर्ताओं को अगस्त महीने से इस बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा. इस न्यूज़ को सुनकर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता काफी खुश दिखाई दे रही हैं. पिछले महीने दशहरा मैदान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और उप कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ था.इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि करने का ऐलान किया गया था.
अगस्त महीने से मिलेगा बढ़ी हुई सैलरी का लाभ
अब सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरफ से अपना वादा पूरा भी कर दिया गया है. इस फैसले का लाभ प्रदेश की 84000 से ज्यादा आंगनवाड़ी और 12000 से ज्यादा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलने वाला है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब तक मानदेय के रूप में 10 हजार रूपये दिए जा रहे थे, वृद्धि के बाद अब उन्हें 13 हजार रूपये मिलने वाले हैं. राज्य सरकार की तरफ से 8500 और केंद्र सरकार की तरफ से 4500 रूपये दिए जाएंगे. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 हो गया है जिसमें से 3000 राज्य सरकार और 3500 केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाएंगे.
12parsh
12th pass