नई दिल्लीः केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने अपने राज्य में बेटियों के लिए अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं. सरकार का उद्देश्य होता है कि इन योजनाओं के जरिए बेटियों को लाभ पहुंचाया जा सके. कई परिवारों के लिए बेटियों को बोझ समझा जाता है इसीलिए सरकार उन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है ताकि बेटियों का पालन पोषण अच्छी तरह से हो सके.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई है नई योजना
सरकार का मुख्य उद्देश्य बेटियों और उनके परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना होता है. इसी के चलते अभी हाल ही में एक राज्य में लेकी लाड़की (लाडली लड़की) (Ladli Ladki Yojna) नामक योजना शुरू होने जा रही है. इस योजना के तहत बच्ची के पैदा होने पर सरकार की तरफ से 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. वहीं, जब वह 18 साल की हो जाएगी तब सरकार की ओर से 75 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई है. आइए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं.
बेटी के जन्म से लेकर शादी तक दी जाएगी आर्थिक सहायता
महाराष्ट्र सरकार ने वित्त बजट 2023-24 के बजट में लाडली लड़की योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर सरकार की तरफ से 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं, बेटी के छठी क्लास में पहुंचने पर सरकार 4 हजार रुपये प्रदान करेगी. फिर 11वीं में पहुंचने पर 8 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. इसके बाद जब बेटी 18 साल की हो जाएगी तब महाराष्ट्र सरकार बेटी को 75 हजार रुपये की आर्थिक मदद करेगी.
कौन ले पाएगा इस योजना का लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महाराष्ट्र सरकार की लेकी लाडकी योजना का लाभ पीले और नारंगी राशन कार्ड वालों को मिलेगा. इस बात का भी ध्यान रहे कि इस योजना (लेकी लाड़की) का लाभ केवल वही लोग ले सकते हैं जिनकी बेटी का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ होगा.
बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे पैसे
सरकार की तरफ से पैसे बेटी के बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे, लेकिन इस योजना(लेकी लाड़की) का लाभ सिर्फ महाराष्ट्र के मूल निवासियों को ही प्रदान किया जाएगा. वहीं, बेटी के माता-पिता का बैंक खाता होना भी जरूरी है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पीले या नारंगी रंग का राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो होना
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास यह सभी दस्तावेज होने चाहिए इन्हीं के आधार पर आप लाडली लड़की योजना का लाभ ले पाएंगे.